श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 मई 2020। लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंस की पालना हो सकें और उपखण्ड मुख्यालय के एकमात्र सर्मथन मूल्य खरीद केन्द्र पर भीड़ ना हो इसलिए सरकार ने इस वर्ष पूरे क्षेत्र के 9 गांवों में खरीद केन्द्र की घोषणा की है। इन केंद्रों पर खरीद 1 मई से प्रारंभ होनी थी परंतु अभी तक इन पर खरीद शुरू नहीं हो सकी है। ऐसे में किसानों की ये मांग रही कि जल्दी ये सभी खरीद केन्द्र शुरू हो। अब क्षेत्र के किसानों के लिए अपनी उपज समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए गांव रीडी में खरीद गुरुवार से प्रारंभ हो जाएगी। सहकारी समिति रीड़ी के सचिव रामनिवास नैण ने बताया कि खरीद शुरू करवाने के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है एवं गुरूवार सुबह 7.15 बजे विधिवत रूप से खरीद शुरू कर दी जाएगी। श्रीडूंगरगढ़ क्रय विक्रय सहकारी समिति के सचिव राजेश कुमार खीचड़ ने बताया कि अन्य गांवों में खरीद प्रारंभ होने के लिए कागजी कार्यवाहियों को अंतिम रूप से पूरा किया जा रहा है और शेष 8 गांवों में भी शीघ्र खरीद प्रारंभ करवा दी जाएगी।