इतिहास छेड़छाड़ का विरोध जारी, आज करणी सेना ने उग्र आंदोलन की चेतावनी, भाजपा ने भेजे ज्ञापन।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 जुलाई 2020। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वी ओर 12वी के इतिहास विषय में किये गए बदलावों को क्षेत्रवासी सिरे से नकार रहे हैं। क्षेत्र श्री पूरे राज्य में हर रोज सेंकडो ज्ञापनों से आमजन व्यक्ति विशेष को खुश करने के लिए महाराणा प्रताप के गौरवशाली इतिहास को बदलने का आरोप सरकार पर लगा रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को राष्ट्रीय राजपुर करणी सेना की स्थानीय इकाई ने उपखण्ड अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। तहसील अध्यक्ष छोटूसिंह गुसाईसर, दशरथ सिंह पुन्दलसर,भवानी सिंह, किशोर सिंह,जेठूसिंह, पूर्व सरपंच रतनसिंह केऊ, महेंद्र राजपूत, विजयसिंह भाटी आदि ने ज्ञापन में इतिहास से छेड़छाड़ को नाकाबिले बर्दाश्त बताया और उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। इसी प्रकार भाजपा मोमासर मंडल के मीडिया प्रभारी पवन सैनी ने भी मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर इतिहास से छेड़छाड़ पर रोष जताया है।