खेत मे बनाया जुआघर, 9 जुआरी पकड़े, जाने नाम पते आप भी, देखें फ़ोटो।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 जुलाई 2020। जुआरियो के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। शुक्रवार को कॉन्सटेबल पुनीत कुमार के मुखबिरों की सूचना पर थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा की अगुवाई में पुलिस दल ने नेशनल हाइवे पर एक खेत मे दबिश देकर 9 जुआरियो को जुआ खेलते पकड़ा है। हाइवे पर के पास स्थित भागीरथ सिंह राजपूत के खेत पर इन जुआरियो ने अपना जुआघर बना रखा था और जुआ खेलते थे। पुलिस की कार्यवाही में आडसर बास निवासी दिनेश नाथ पुत्र शेरनाथ सिद्ध, मुकेश कुमार पुत्र डूंगरमल प्रजापत, उत्तमचंद पुत्र सत्यनारायण, भंवरलाल पुत्र ताराचन्द शर्मा, कानाराम पुत्र रामकिशन जाट को, कालुबास निवासी सांवरमल पुत्र गणेशमल प्रजापत, रामकरण पुत्र श्रवणकुमार सोनी, परमेश्वर पुत्र लूणाराम नाई को ओर बिग्गाबास निवासी पवन पुत्र लक्ष्मण पुरोहित को गिरफ्तार किया है। इन सभी से 30750 रुपये ओर ताश की पत्तियां जब्त की गई है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पुलिस की गिरफ्त में आये जुआरी।