तोलियासर मंदिर में प्रशासन के खिलाफ प्रर्दशन, मनाया ब्लैक डे। देखें विडियो व फोटो


श्रीडूंगरगढ टाइम्स 24 नवबंर 2019। आज रविवार होने के कारण तोलियासर भैरव मंदिर में श्रद्धालुओं की खासी गहमागहमी है और इस बीच मंदिर प्रांगण में भैरव संघर्ष समिति तोलियासर द्वारा काले झंडे लेकर, बाजुओं पर काली पट्टी बांध कर ब्लैक डे मनाया जा रहा है। समिति के लोग मंदिर भैरव मुर्ति चोरी प्रकरण में प्रशासन पर अड़ियल रवैये का आरोप लगाते हुए रोष प्रकट कर रहें है। 24 नवबंर 2012 में आज ही के दिन मामला सामने आया था। समिति के संयोजक जे.पी. पुरोहित ने कहा कि मंदिर से सैकड़ों लोगों की श्रद्धा जुड़ी हुई है व हमारी भावनाओं से खिलवाड़ करते हुए मंदिर में मुर्ति चोरी मामले में 7 साल बाद भी कोई ठोस कार्यवाही नहीं कि गयी है। उपखण्ड अधिकारी सहित जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर मंदिर में मुर्ति चोरी मामले को निपटाने की मांग की है। समिति ने गौशाला राशि में गबन, बिलों का भुगतान नहीं करने, प्रशासन द्वारा गठित समिति में राजपुरोहित समाज व भैरव संघर्ष समिति के एक भी सदस्य को समिति में शामिल नहीं करने को लेकर विरोध प्रर्दशन किया जा रहा है। संघर्ष समिति के किशन सिंह, भागीरथ, देवसिंह, कैलाश, रघुवीरसिंह, मांगीलाल, सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया है।