जैतासर में 8 वर्षीय बालक की कार टक्कर से मौत, पुलिस ने कार को किया जब्त।




श्रीडूंगरगढ टाइम्स 24 नवबंर 2019। दादी और चाची के साथ अस्पताल के लिए निकले 8 वर्षीय बालक सुरेन्द्र को तेज गति वाहन ने टक्कर मार दी जिससे बालक की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। गांव जैतासर में कस्तुरबा गांधी विद्यालय के पास सुरेन्द्र पुत्र भंवरलाल मेघवाल सुबह अपने चाची के बच्चे को डॉ. के दिखाने श्रीडूंगरगढ अस्पताल जाने के लिए घर से निकले। टैक्सी में चढने के लिए हुए सड़क पार करते समय बालक सुरेन्द्र को तोलियासर की तरफ से आ रही कार ने टक्कर मार दी। बालक की मृत्यु मौके पर ही हो गयी। ग्रामीणों की भीड़ लग गयी व तुरन्त श्रीडूंगरगढ अस्पताल लाया गया व शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। कार चालक ने कार को रोका नहीं व तेज गति से भगाया पुलिस ने तुरन्त कार को पीछा किया व रिड़ी गांव के पास कार को रूकवा लिया गया है। आगे पूरी रिपोर्ट के लिए जुड़े श्रीडूंगरगढ टाइम्स के साथ।