गुसाईंसर के ग्रामीणों को कोरोना से बचाव के लिए काढ़ा पिलाया, पढ़ें पूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 जून 2021। गांव गुसांईसर बड़ा में कोरोना से बचाव के लिए ग्रामीणों को काढ़ा पिलाया गया। गांव में तीन दिवसीय काढ़ा वितरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार व मंगलवार को आयुर्वेदिक औषधालय के डॉ. कुलदीप शर्मा की देखरेख में काढ़ा बनाया गया व ग्रामीणों को पिलाया गया। डॉ. शर्मा ने ग्रामीणों को काढ़े का महत्व समझाया व कोरोना महामारी के काल में इसे बेहतरीन इम्युनिटी बूस्टर बताया। दोनों ही दिन सरपंच सत्यनारायण शर्मा ने भी मौके पर ग्रामीणों को काढ़ा पीने की प्रेरणा दी। प्रधानाचार्य सुभाष नेहरा, ग्राम सहायक पीथाराम शर्मा, आदर्श स्कूल के संचालक मुलचन्द गोदारा, रेंवतराम शर्मा, राकेश सारण आदि मौजूद रहें व अपनी सेवाएं भी दी। बता देवें गुसाईंसर में दूसरी लहर का प्रकोप रहा व गांव अब कोरोना मुक्त गांव की ओर कदम बढ़ा रहा है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गुसाईंसर बड़ा में ग्रामीणों को कोरोना बचाव के लिए इम्युनिटी बूस्टर काढ़ा पिलाया।