श्रीडूंगरगढ़ में रोड पर मेडिकल वेस्ट कचरा फेंकने से नागरिक परेशान, किया विरोध, देखें फ़ोटो सहित पूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 जून 2021। मेडिकल वेस्ट कचरा भले ही हर कहीं फेंकना नियमों के विरुद्ध हो परन्तु यहां आम रास्ते पर ये कचरा सरेआम फेंक दिया जाता है जिससे आस पास के नागरिक खासी परेशानी झेल रहें है। कई बार यहां के निवासियों द्वारा इसका विरोध जताने के बावजूद पालिका द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कस्बे के निजी अस्पताल टीएसएस रोड पर अस्पताल के पास ही सड़क पर मेडिकल दुकानों से मेडिकल वेस्ट कूड़ा-कचरा बड़ी मात्रा में डाल दिया जाता है जिसका यहां रहने वाले गौरीशंकर माली सहित नागरिकों ने विरोध किया है। माली ने नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी को पत्र देकर यहां कचरा फेंकने वालों को पाबंद करने की मांग की है। माली ने बताया एक्सपायरी डेट की दवाओं के साथ बड़ी मात्रा में कचरा फेंका जाता है जिसमें बेसहारा पशु भी इनमें मुहं मारते रहते है। माली ने कहा कि कचरा कलेक्शन गाड़ी यहां दिन में दो बार आती है उसके बावजूद गली में कचरा डालने वाले यहां अव्यवस्था पैदा करते है इन पर शीघ्र कार्रवाई की जाएं।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नागरिकों की परेशानी का सबब बना ये मेडिकल वेस्ट कचरा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आसपास के नागरिकों ने पालिका में शिकायत कर यहां कचरा फेंकने से पाबंद करने को कहा है।