


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स, 14 जून, 2019। नगरपालिका श्रीडूंगरगढ की अकर्मण्यता राज्य स्तर पर सामने आ चुकी है। शहर गंदगी व अव्यवस्थाओं में सांसे ले रहा है और कोई नेता या अधिकारी सुनने को तैयार नहीं। हार कर कस्बे के जागरूक युवाओं ने शुक्रवार को जिला स्तरीय अधिकारियों से मिल कर क्षेत्र की जनसमस्याओं के लिए आवाज उठाई। आजाद फोर्स से जुडे युवा जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम से मिले और कस्बे में बने गौरव पथ पर रोड लाईट नहीं जलने, चैम्बरों के ढक्कन नहीं होने, आटो रिक्शाओं में तेज आवाज में गाने बजने, कस्बे में सफाई नहीं होने, कचरा संग्रहण वाहन का नियमित नहीं आने आदि समस्याओं के बारे में अवगत करवाया। प्रतिनिधिमंडल में शामिल पवन प्रजापत, श्रवण सिद्ध, भवानी राजपुरोहित आदि ने कलेक्टर को सभी समस्याओं के फोटोग्राफ भी उपलब्ध करवायें। युवाओं ने शीघ्र समस्याओं के समाधान की मांग की। युवाओं ने प्रशासनिक अक्षमता के कारण कस्बेवासियों के मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित होने की बात कही।
चिकित्सा व्यवस्था दुरूस्त करने की मांग
श्रीडूंगरगढ टाइम्स 14 जून, 2019। पूर्व भाजपा मंडल मंत्री कृष्णकांत जांगिड़ की अगुवाई में युवाओं ने कलेक्टर एवं सीएमएचओ को ज्ञापन देकर श्रीडूंगरगढ़ के राजकीय चिकित्सालय में फिजिशियन, शिशु रोग विशेषज्ञ, महिला एवं प्रसूति विशेषज्ञ की नियुक्ति करने एवं रक्तकोष शुरू करवाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में राजूराम जाखड, प्रवीण गुंसाई, मनीष सायच, रोहित आदि शामिल रहे।