श्रीडूंगरगढ टाइम्स। 14 जून, 2019। आज थाना श्रीडूंगरगढ में धोखे से लाखों रूपये की लूट का मामला दर्ज हुआ। घटना ये हुई की श्रीडूंगरगढ निवासी विरेन्द्र कुमार माली ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि गोपालराम शर्मा तथा प्रदीन सैनी ने मिल कर उससे 2 लाख 6 हजार 450 रू. हड़प लिए। दोनों किसी OSSUM OUR OPPORTUNITY PVT. LTD में काम करना बताया व उसे फायदे के झांसे देकर उससे रूपये ले लिए। दोनो ने इस निवेश पर महिने का 40000 मुनाफा मिलने की बात कही। व राशि प्रदीप के खाते में ट्रांसफर करवाने को कहा। प्रदीप ने कहा वह राशि कंपनी में जमा करवा देगा। परन्तु एक भी माह मुनाफा नहीं आया और उक्त दोनों ने पार्थी का फोन उठाना बंद कर दिया। अब विरेन्द्र ने पुलिस का मार्फ़त मामला दर्ज कराते हुए राशि दिलवाने की मांग की।