श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 नवबंर 2024। श्रीडूंगरगढ़ कृषि मंडी से देखें शनिवार को सभी जिंसो के ताजा भाव:- शनिवार को मंडी में मूंगफली खला व सिकाई के भाव व ग्वार के भावों में मंदी देखी गई है व तीनों जिसों के भाव मामूली उतरे है, शेष जिंसो के भाव शुक्रवार के समान ही रहें है।
ग्वार 4850/- 4900/-
ग्वार पुराना – 4500/- 4750/-
नया मोठ- 4000/- 4400/-
चना- 6200/- 6500/-
रूसी चना – 6500/- 6600/-
मैथी नई- 4500/-5300/–
गेहूं -2800/- 3301/-
बाजरी – 2650/- 2700/-
बाजरी देसी- आवक नहीं है।
तारामीरा नया-4600/- 4900/-
सरसो नई- 5300/-5900/-
ईसबगोल नया- 10500/- 12500/-
जीरा नया- 20000/- 23500/-
मूंग नया- 6000/-7000/-
मूंगफली खला नया – 4500/-5201/-
मूंगफली चुगा नया – 4000/- 5000/-
तिल- 9700/- 10000/-
मूंगफली दाल – 5000/-5400/-
मूंगफली सिकाई – 5300/- 5500/-
मूंगफली कल्याणी – आमद नहीं
मूंगफली बोबरू – 2500/-3000/-
मतीरा बीज- 12000
काकरिया बीज- 11000
जौ नया- 2100/- 2200/-
नई खल – 3100/- 3450/- जानकी ब्रांड खल
मूंग चूरी – 40kg@850/1000
मोठ चूरी- 40kg@ 800/- 850/-
नया धाना – आमद नहीं है।
नरमा- 7100/-