June 24, 2025
evee

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 नवम्बर 2024। आज की इवनिंग न्यूज एक्सप्रेस में पढ़ें खास खबरें एक साथ।

स्कूली नेशनल कबड्डी में दमखम दिखाएगी श्रीडूंगरगढ़ बेटी, क्षेत्र को गर्व।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। स्कूल गेम्स फैडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित होने वाले नेशनल स्कूली गेम्स में कबड्डी खेल में श्रीडूंगरगढ़ बेटी का चयन हुआ है। राजस्थान की टीम की और से क्षेत्र के गांव रीड़ी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्रा चैना जाखड़ का अंतिम रूप से चयन हो गया है। अब चैना राजस्थान की कबड्डी 19 वर्ष छात्रा टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए नेशनल प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाएगी। वहीं जिले के गांव लखावर की छात्राएं आईना जाखड़ एवं रेवंती जाखड़ का चयन भी राजस्थान की टीम के लिए हुआ है। जिले की ये तीनों छात्राएं अब आगामी 7 से 11 दिसम्बर 2024 तक हरियाणा के भिवानी में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाएगें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जिले की बेटियां खेलेगी नेशनल कबड्डी।

अवैध शराब के साथ युवक गिरफ्तार, आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ थाने के हैड कांस्टेबल देवाराम ने मुखबीर की सूचना पर कार्रवाही करते हुए सरदारशहर रोड़ पर एक युवक को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। श्रीडूंगरगढ़ थाने से मिली जानकारी के अनुसार सरदारशहर रोड़ पर तंवर होटल के सामने एक युवक शराब बेचने की फिराक में है था एवं तभी मुखबीर की सूचना पर पुलिस दल वहां पहुंच गया। पुलिस को देख युवक भागने लगा व पुलिस ने उसे दबोच लिया। युवक की पहचान कस्बे के वार्ड 4 निवासी अशोक वाल्मिकी के रूप में हुई है एवं उसके पास से 48 पव्वे अवैध देशी शराब जब्त की गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज किया है।

जारी है वार्ड सम्पर्क अभियान, ट्रोमा आंदोलन को गति देने का आह्वान।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ट्रोमा सेंटर निर्माण संघर्ष समिति द्वारा कस्बे के सभी वार्डों में वार्ड सभाएं आयोजित कर आंदोलन के लिए सर्मथन जुटाया जा रहा है। शनिवार को संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं की टोली कस्बे के वार्ड 19, 20 व 22 में पहुंची। तीनों वार्डों में वार्ड सभाएं आयोजित कर आंदोलन में सक्रिय होने का आह्वान किया। इस दौरान आशिष जाड़ीवाल, हरि सिखवाल, ताहीर काजी, अब्दुल रज्जाक आदि ने पुरजोर तरीके से ट्रोमा का निर्माण जल्द से जल्द शुरू करवाने की आवाज उठाई। वहीं दिन में धरना भी उपखण्डअधिकारी कार्यालय के आगे जारी रहा।