June 24, 2025
IMG-20241130-WA0076

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 नवबंर 2024। क्षेत्र के गांव लिखमादेसर में पती-पत्नी पर उसके भाई एवं भाई के परिवार ने एकराय होकर हमला कर दिया एवं दोनों के साथ मारपीट करते हुए चोटें पहुंचाई। श्रीडूंगरगढ़ थाने से मिली जानकारी के अनुसार गांव लिखमादेसर निवासी ज्ञाननाथ ने अपने सगे भाई प्रभुनाथ, उसकी पत्नी जेठी, उसके पुत्र बालानाथ, लालनाथ, पुत्री सीता के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। ज्ञाननाथ ने पुलिस को बताया कि वह शनिवार सुबह करीब 10.30 बजे अपने हिस्सा पांति आए खेत में काम कर रहा था तभी आरोपी एकराय होकर हथियारों से लैस होकर उसके खेत में घुस गए एवं गालियां देते हुए उसकी ढाणी के बाहर ट्रेक्टर से चक्कर लगाने लगे। उसने मना किया तो आरोपियों ने उस पर ट्रेक्टर चढ़ाने का प्रयास किया। उसने छत पर चढ़ कर अपनी जान बचाई, इतने में शोर सुन कर उसकी पत्नी बाहर आई तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की। वह पत्नी को छुडवाने आया तो आरोपियों ने के उसके साथ भी मारपीट की। शोर सुन कर पीडित की मां एवं बड़ा भाई मौके पर आए एवं उन्हें छुडवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और मामले की जांच हैडकांस्टेबल देवाराम करेगें।