July 14, 2025
6f47c4a2ccef82986a67d847fcef9f24

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 नवंबर 2020। विधायक लोक सेवा केन्द्र में विधायक गिरधारी लाल महिया की अध्यक्षता में सीपीएम ने पूरे जोश खरोश के साथ सभी सीटों पर चुनाव लड़ने व अपना प्रधान बनाने के दावे के उत्साही माहौल में विधानसभा विजय को दोहराने के नारे लगाएं। बड़ी संख्या में टिकिट के दावेदार कार्यालय में पहुंचे और जीत के दावे किए। महिया ने कहा कि देश की सेवा का जो जज्बा सीपीएम के पास है वह अन्य किसी पार्टी में नहीं है। महिया ने कहा कि पंचायत समिति की सभी सीटों पर चुनाव जीतकर श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति को भ्रष्टाचार मुक्त पंचायत समिति बनाना हमारा लक्ष्य है। महिया ने कहा कि अपना घर भरने वाले नेताओं से पीछा छुड़ाने का समय आ गया है। क्षेत्र की जनता को अब सरल व ईमानदार नेता को चुनने की दरकार है जिससे सरकारी पैसा विकास में काम आएं ना कि उन पैसों से बेटों पोतों का भविष्य बनाने का कार्य किया जाएं। श्रीडूंगरगढ़ उपखंड की सरल जनता अब छल कपट को समझ गई है और भ्रष्टाचारियों को चुनने की गलती नहीं करेगी। महिया ने कहा कि क्षेत्र में जिलापरिषद में भी संघर्ष करने वाले सदस्यों को चुन कर भेजा जाएगा। बैठक में कई नेताओं ने एकजुट होकर नामी पार्टीयों से लोहा लेने की बात कही व चुनाव जीतने की रणनीति पर चर्चा की। बैठक में पूर्व प्रधान व निर्वतमान प्रधान रामलाल, पूर्व जिला प्रमुख मेघाराम महिया, सेरूणा सरपंच प्रतिनिधि भरतसिंह राठौड़, क्रय विक्रय सहकारी समिति के चैयरमेन तुलसीरा गोदारा, एडवोकेट श्यामसुन्दर आर्य, देराजसर सरपंच गोविन्दराम मेघवाल, टेऊ सरपंच सुनील मेघवाल, कुन्तासर सरपंच ओंकारराम, बिग्गा सरपंच जसवीर सारण, तोलियासर सरपंच प्रतिनिधि गिरधारी सिंह राजपुरोहित, कितासर सरपंच भंवरलाल पूनियां, सोनियासर मिठिया सरपंच नंदकिशोर बिहाणी, कल्याणसर पुराना सरपंच भीवांराम मेघवाल तथा पूर्व पंचायत समिति सदस्य मोडाराम तरड़, नत्थूनाथ मंडा, पेमाराम नायक, पूर्व सरपंच पुरखाराम गोदारा, रतनसिंह राजपूत, दानाराम भादू, लक्ष्मण खिलेरी, गोपालनाथ सिद्ध, भंवरलाल बाना सहित किसान सभा के मोहन भादू, देवीसिंह भाटी, माकपा तहसील सचिव अशोक शर्मा, एसएफआई छात्र नेता मुकेश सिद्ध, विवेक लावा, जीपी पूनियां, सहित कई कार्यकर्ताओं व दावेदारों ने भाग लिया।