श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 24 दिसम्बर 2020। नगरपालिका द्वारा चलाए गए विवादित अतिक्रमण हटाओ अभियान में सारस्वत समाज की भूमि पर तोड़फोड़ करने का विरोध लगातार बढ़ रहा है। समाज के राष्ट्रीय पदाधिकारियों द्वारा इस प्रकरण में आंदोलन के आह्वान के बाद समाज के लोग आगे आकर मुखर हो रहे है। गुरूवार को समाज की विभिन्न संस्थाओं से जुड़े विशिष्ट नागरिकों के प्रतिनिधिमंडल ने उपखण्ड अधिकारी के माध्यम से जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया है एवं समाज को दान में मिली भूमि पर समाज के सहयोग से की विकसित किए गए निर्माण को तोड़ने पर रोष जताया है। प्रतिनिधमंडल ने शीघ्र समाज को पुन: कब्जा नहीं देने एवं तोड़फोड़ का मुआवजा नहीं देने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। ज्ञापन देने वालों में समाज के काशीराम तावनियाँ, शंकरलाल मोट, हड़मान मोट, गोपाल तावनियाँ, घनश्याम तावनियाँ रिड़ी, गणेशराम कायल, रमेश कायल, गोविन्द भारद्वाज, राकेश सारस्वत, भवानी प्रकाश, रामनिवास तावनियाँ, मुकनाराम मोट, कानाराम जैतासर, नरपत माली, राहुल तवानीयां, मनोज जाखड़, बाबूलाल नाई, शिव स्वामी, हेमदास स्वामी, ओमप्रकाश स्वामी, ओम तावनियाँ, श्रवण तावनियाँ आदि शामिल रहे।