



श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 दिसम्बर 2019। श्रीडूंगरगढ़ माली समाज की आम सभा रविवार रात्री नेहरू पार्क के पास स्थित माली-सैनी भवन में आयोजित की गई। माली समाज के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद सैनी ने बताया कि शाम 5 बजे शुरू हुई बैठक में समाज की एकता, विकास, शैक्षिक उत्थान, युवाओ को रोजगार, भवन के नवनिर्माण, भवन में संसाधनों का विकास आदि मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। आगामी कार्यकाल के लिए सर्वसम्मति से शिक्षाविद डॉ मदनलाल सैनी को समाज का अध्यक्ष चुना गया। सदन ने सैनी को कार्यकारिणी गठित करने और समाज उत्थान के सामूहिक प्रयास करने को कहा है। बैठक में बड़ी संख्या में समाज के वरिष्ठ लोगो की उपस्थिति रही।
बैठक में प्रताप मिटावा, रामचंद्र गौड़, महावीर माली, जगदीश महावर, ख्यालीराम, गिरधारीलाल गौड़, गोविंद पवार, हरिप्रसाद मिटावा, शुभकरन माली, नारायण गौड़, जयप्रकाश महावर, सुरेन्द्र महावर, हंसराज माली, महेश माली सहित बड़ी संख्या में समाज कार्यकर्ता उपस्थित रहे।