September 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 जून 2021। राज्य सरकार ने कोरोना की 3rd वेव से सुरक्षा के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर मेडिकल सेवाओं को बढ़ाने की तैयारी प्रारंभ कर दी है। राज्यभर में प्रति ग्राम पंचायतों पर 2 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर और एक जेनेरेटर सेट खरीदा जाएगा। ये मेडिकल उपकरण राज्य वित्त आयोग (पंचम) मद से क्रय किए जाएंगे। ये ऑक्सीजन एवं जनरेटर की आवश्यकता की संयुक्त पहचान जिला कलेक्टर एवं सीएमएचओ के समन्वय से मुख्य कार्यकारी संबंधित जिला परिषद द्वारा की जाएगी, साथ ही जिला प्रशासन की देखरेख में सभी मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा आदेशों की अनुपालना किया जाना सुनिश्चित किया गया है। ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर व जनरेटर सेट की खरीद राजस्थान मेडिकल सोसायटी कॉरपोरेशन लिमिटेड करेगी तथा जिला परिषदों द्वारा भुगतान इस सोसायटी को किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!