एग्रीमेंट पर वाहन ठगी करने वाला सिकंदर गिरफ्तार, पढ़ें पूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 जून 2021। लोगों से ठगी करते हुए अपनी किस्मत का सिकंदर बनने की कोशिश में चूरू जिले के शोभासर गांव का निवासी सिकंदर खान पुत्र हाकम अली पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। इसके खिलाफ पिछली 19 मई को श्रीडूंगरगढ़ तहसील के गांव लिखमीसर दिखणादा के निवासी रामरख जाट ने एग्रीमेंट पर ट्रक खरीदने एवं बाद में बकाया पैसे नहीं देते हुए ट्रक हडपने का मामला दर्ज करवाया था। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि आरोपी आदतन ठग है एवं इसके खिलाफ अन्य थानों में भी वाहन ठगी के मामले दर्ज है। ऐसे ही मामले में आरोपी को रावतसर पुलिस ने उसे तीन दिन पहले गिरफ्तार किया था एवं उस मामले में पुछताछ करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय से आरोपी को श्रीडूंगरगढ़ पुलिस के एएसआई ईश्वरसिंह ने प्रोडेक्शन वांरट पर गिरफ्तार कर लिया है एवं उसे लेकर श्रीडूंगरगढ़ आ रहे है। आरोपी द्वारा और भी ऐसी वारदातें खुलने का अंदेशा है।