April 25, 2024

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 14 मार्च 2020। उपखण्ड अधिकारी राकेश कुमार न्यौल ने कोरोना वायरस के संबंध में आमजन को सावचेत करते हुए एहतिहात बरतने की अपील की। कोरोना वायरस के लक्षण से उत्पन्न खतरों व मामलों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने आमजन से कहा कि वे कोरोना से भयभीत ना हो। खांसते और छीकते समय अपने नाक व मुंह को हाथ व रुमाल से ढक कर रखें। अपने हाथों को बार-बार धोने, सामान्य दिनों से भी जहां तक संभव हो सके भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें। उन्होंने कहा कि यदि जाना हो तो मास्क का इस्तेमाल करें। खांसी-जुखाम और बुखार से पीडि़त व्यक्ति जहां तक संभव हो अपने घर पर ही रहें। साथ ही पानी में भीगने से बचें। उन्होंने कहा कि खांसी-जुखाम या फ्लू से ग्रसित व्यक्तियों से हाथ मिलाने से यथासंभव बचें । खांसी जुखाम या फ्लू जैसे लक्षणों वाले किसी व्यक्ति के साथ निकट संपर्क से बचने का प्रयास करें। खांसी जुखाम या फ्लू की स्थिति में अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच करवाएं तथा चिकित्सक की सलाह का पालन करें । उन्होंने कहा कि सामान्य दिनों में भी जहां तक संभव हो भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें। सामूहिक कार्यक्रमों को यथासंभव स्थगित किया जाए, यदि अति आवश्यक कार्यक्रमों का आयोजन करना हो तो सभी लोगों को सूचित किया जाए कि सर्दी जुकाम और फ्लू के लक्षणों वाले व्यक्ति इन कार्यक्रमों में भाग न लें।

केंद्र सरकार ने कोरोना से मरने वाले के परिजनों को 4 लाख देने की घोषणा की।
श्रीडूंगरगढ टाइम्स। राजस्थान में सरकार ने 30 मार्च तक स्कूल, कॉलेज सहित समस्त शिक्षण संस्थानों के संचालन पर रोक लगा दी है। वहीं सभी तरह की परीक्षाएं भी 30 मार्च के बाद ही होगी। होटल व मैरिज पैलेस से लेकर कहीं भी सामूहिक कार्यक्रमों पर भी रोक लगा दी गई है। राज्य सहित पूरे देश में अंतरर्राष्ट्रीय सीमाओं से जुड़ी सड़कों व हवाई अड्डों को बंद कर दिया गया है। आईपीएल मैच भी रद्द कर दिए गए है। भारत में कोरोना वायरस से दो लोगों की मौत के बाद केंद्र सरकार ने इसे आपदा घोषित कर दिया है। कर्नाटक के बाद दिल्ली में कोरोना वायरस से एक महिला ने दम तोड़ दिया है। राम मनोहर लोहिया अस्पताल में 69 साल की एक महिला की मौत हो गई। केंद्र सरकार ने इस बीमारी को आपदा घोषित किया है। साथ ही गृह मंत्रालय ने कोरोना वायरस से मरने वाले मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है। केंद्र सरकार लगातार इस पर पैनी नजर बनाए हुए है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!