छात्रावास में नहीं सुविधाएं, आंदोलन करेगें विद्यार्थी

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 12 नवम्बर 2019। समाज कल्याण छात्रावास में रह रहे विद्यार्थी सुविधाएं नहीं देने के विरोध में आंदोलन को तैयार है एवं वर्तमान में विधायक वाली पार्टी माकपा के बैनर तले अब आंदोलन को तैयार हो रहे है। इस संबध में मंगलवार को माकपा कार्यालय में समाज कल्याण छात्रावास के विद्यार्थियों की बैठक आयोजित की गई एवं एसएफआई की छात्रावास इकाई से जोड़ा गया है। एसएफआई के जिला सचिव मुकेश सिद्ध ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता सीताराम मेघवाल ने की एवं सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं विद्यार्थियों को नहीं देकर अधिकारियों, कार्मिकों द्वारा भ्रष्टाचार कर बीच में ही खुर्द बुर्द करने का आरोप छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थियों ने लगाया है। इस कारण आगामी 15 नवम्बर शुक्रवार को उपखंड अधिकारी कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक में गोपी पूनिया, लालाराम नायक, चंपालाल, श्यामलाल जैतासर, खिराजराम सुरजनसर, रमेश समंदसर, हरिकृष्ण राजेडू, भगीरथ मणकरासर, सुखराम लखासर, राजूराम धीरदेसर आदि विद्यार्थी उपस्थित रहे।
आपका है विधायक है तो आंदोलन की आवश्यकता क्या?
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। समाज कल्याण छात्रावास में विद्यार्थियों को सुविधाएं नहीं मिलने व अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा भ्रष्टाचार करने के आरोप को लेकर माकपा कार्यालय में एसएफआई नेता एवं विद्यार्थी खासे आक्रोशित दिखे एवं इसके खिलाफ आंदोलन का निर्णय भी ले लिया। इस बैठक एवं आंदोलन के निर्णय की जानकारी जैसे ही सोशल मीडिया पर डाली तो साथ ही यह ट्रोल होना भी शुरू हो गए। सोशल मीडिया युजर्स का कहना था कि जब विधायक आपकी पार्टी का है तो आंदोलन की क्या आवश्यकता है। समाज कल्याण छात्रावास ऐसा कोई बड़ा महकमा नहीं जहां सत्तासीन राजनैतिक दल के प्रभाव वाला अधिकारी नियुक्त हो। ट्रोलर्स का कहना था कि जब छोटे से छोटे काम में आंदोलन ही करना था तो फिर विधायकी का क्या मतलब रहा, आंदोलन तो पहले ही कर रहे थे। खेर सोशल मीडिया पर भले ही कुछ भी चले लेकिन किसी ने समाज कल्याण छात्रावास की सुध ली यही एक नई शुरुआत है। वरना आज तक तो इस छात्रावास की उपयोगिता केवल कागजों में ही दिखाई दे रही थी।