दो दिन से बिजली गुल, जिलाकलेक्टर करवा रहें है तुरन्त ठीक।





श्रीडूंगरगढ टाइम्स 28 फरवरी 2020। अब स्थानीय स्तर पर सुनवाई नहीं होने पर जनता को अब अपनी आवाज जिलाकलेक्टर के दरबार तक पहुंचानी होगी। आज श्रीडूंगरगढ से मात्र 5 किलोमीटर दूर गांव जैसलसर में दो दिन से बिजली गुल है। दो दिन पहले गांव में स्थित दोनों ट्रान्सफर जल गए और ग्रामीणों ने स्थानीय अधिकारियों तक बार बार शिकायत पहुंचाई कि गांव में करीब 150 बच्चों के 10वीं व 12वीं की परीक्षाऐं है।

गांव में पेयजल आपुर्ति बाधित हो गयी व 100 से अधिक कृषि कुओं पर बिना बिजली के सिचांई कार्य रूकने से फसलों के बरबाद होने के कगार पर आ गई। बच्चों के भविष्य का सवाल था पर स्थानीय स्तर पर विभाग में सुनवाई संभवत होती ही नहीं है। जब तक ऊपर से कोई प्रेशर नहीं आए यहां काम करवाना मुश्किल ही है। जनता करें क्या आवाज तो जिला प्रशासन तक पहुंचाने पर जरूरी कार्य हो पाएगा। आज ग्रामीणों ने युवा नेता डॉ. विवेक माचरा को जानकारी दी कि गांव में बच्चों की पढाई का नुकसान हो रहा है व घरों में पीने के पानी की किल्लत हो गयी है और फसलों को नुकसान हो रहा है। माचरा ने जिलाकलेक्टर कुमार पाल गौतम को ज्ञापन देकर ट्रान्सफार्मर लगवाने की मांग की। आखिर बच्चों की परीक्षाओं का सवाल नजर आया, किसानों की रात दिन की मेहनत फसल का सवाल नजर आया और जिलाकलेक्टर ने तुरन्त स्थानीय अधिकारी को फोन कर एक घंटे में गांव जैसलसर में बिजली व्यवस्था दुरस्त करने के निर्देश दिए है।