नगदी का कर लें इंतजाम, करीब एक हफ्ते बैंक बंद रहेंगे

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 28 फरवरी 2020। अगले माह में होली के त्यौंहार को देखते हुए अगर नगदी की जरूरत पड़े तो आप पहले ही इंतजाम कर लें क्योंकि बैंक अगले माह लगातार 6 दिन बंद रहेंगे। ऐसे में एटीएम में भी केश की किल्लत हो सकती है। मार्च महीने में 14 दिन बैंके बंद रहेगी। 9-10 मार्च को होली तथा 11 मार्च से 13 मार्च को बैंक यूनियनें अपनी मांगो को लेकर हड़ताल का आव्हान कर सकती है। 14 मार्च को दूसरा शनिवार व 15 को रविवार के कारण अवकाश रहेगा। अतिआवश्यक कार्य बैंक संबंधी हो तो निपटा लें अन्यथा आपको 16 मार्च तक रूकना पड़ सकता है।