5 दिवसीय साइकिल यात्रा पूर्ण कर लगाई सांवलिया सेठ को धोक, स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का दिया संदेश

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 मार्च 2025। गत 21 मार्च को सांवलिया सेठ के दर्शनार्थ श्रीडूंगरगढ़ से रवाना हुए एडवोकेट रणवीरसिंह व उनके साथी केवल वर्मा ने मंगलवार शाम को पांच दिवसीय यात्रा पूर्ण कर ली। दोनों यात्रियों ने चितौड़गढ़ जिले के भादसोड़ा गांव में स्थित सावंलिया सेठ के दरबार में धोक लगाई और श्रीडूंगरगढ़ अंचल के लिए मंगलकामनाएं की। दोनों युवाओं ने करीब 500 किलोमीटर यात्रा पूर्ण करने के दौरान मार्ग में सभी स्थानों पर युवाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होकर शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य का ख्याल रखने की प्रेरणा दी। उन्होंने मंडफिया मंदिर में भी दर्शन किए। रणवीर सिंह ने बताया कि बढ़ रहें तनाव के माहौल में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना जरूरी हो गया है। दोनों यात्री गुरूवार सुबह श्रीडूंगरगढ़ पहुंचेगें जहां विभिन्न संस्थाओं के सामाजिक कार्यकर्ता उनका स्वागत सम्मान करेंगे।