


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 अक्टूबर 2019। कस्बे के मोमासर बास ओर कालू बास में आज सुबह 7 बजे से 10 बजे तक बिजली कटौती रहेगी। इन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति 10 बजे बाद ही होगी। श्रीडूंगरगढ़ फीडर के न्यू सिटी, ओल्ड सिटी, धोलिया फीडर आज बंद रहेंगे। इससे कस्बे के दोनों रिहायशी इलाके प्रभावित होंगे। सहायक अभियंता गिरधारी लाल जाट की नए फीडर निर्माण व लाइन दुरस्त करने के कार्य के कारण ये बंद किये जा रहे है।