श्रीडूंगरगढ प्रशासन का मानवीय पहलू भी जरूर पढें।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 अप्रैल 2020। बुधवार को जब उपखंड अधिकारी ने सख्ती करते हुए पान पुड़िया के लिए बाहर निकले, मोटरसाइकिल पर घूमने वालो को सख्ती से लॉकडाउन का अर्थ समझाया। और ऐसे घूमक्कड़ों पर लगाम कसने केलिए उन पर कड़ी कार्यवाही करने के दौरान प्रशासन का मानवीय पहलू भी सामने आया। प्रताप बस्ती निवासी एक महिला केशर देवी अपने पेट दर्द के कारण बेटे के साथ मोटरसाइकिल पर चिकित्सालय गयी। इस दौरान प्रशासन द्वारा उसकी मोटरसाइकिल सीज कर ली गयी। रोगी के या तो एम्बुलेंस में या पैदल ही जाने की सलाह भी दी गई। बाद मे महिला द्वारा दर्द की अधिकता की जानकारी उपखंड अधिकारी को दी गयी तो उस महिला को उपखंड अधिकारी ने अपनी गाड़ी से घर तक पहुंचाया। बाद में उसके पुत्र द्वारा बीकानेर दिखा कर लाने के आग्रह पर उससे बीकानेर जाने के लिए वाहन परमिशन की अर्जी भी उपखंड अधिकारी द्वारा ली गयी है।