July 14, 2025
updated-logo

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 मई 2019। लोकसभा चुनावों में शाम पांच बजे तक श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के 1 लाख 11 हजार 168 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है। हालांकी यह रफ्तार कुछ धीमी है लेकिन उम्मीद की जा रही है रही है कि छह बजे तक मतदान केन्द्र में प्रवेशित का मतदान करवाने के नियम के कारण यह संख्या अनुमानित 1.30 लाख मतदाताओं तक पहुंच सकती है। क्षेत्र में पांच बजे तक 46.91 प्रतिशत मतदान हो चुका है एवं वर्ष 2014 के लोकसभा चुनावों में श्रीडूंगरगढ़ में रहे मतदान प्रतिशत 52.40 के आंकडे के पास इस बार छु लेने का अंदेशा लगाया जा रहा है।