June 23, 2025
0b86eb24-505c-47cb-b4ff-c03c43d67f94

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 अगस्त 2020। कस्बे के मोमासर बास में आज हुई महिला से चेन लूट के मामले में आप भी पुलिस की मदद कर सकते है। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस भी युद्धस्तर पर कस्बे की इस वारदात को अंजाम देने वाले लूटेरों को ढ़ूढ़ने के लिए प्रयासरत है और आप भी पुलिस की आंख और कान बन सकते है। 58 वर्षीय बुजुर्ग महिला सरला देवी दुगड़ को न्याय दिलवाने के लिए पूरे कस्बे में प्रयास किए जा रहे है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लूटेरे धोलिया रोड की तरफ भागें है। पुलिस द्वारा जारी लूटेरों के फोटो आप भी गौर से देखें और कोई भी जानकारी होने पर पुलिस को बताऐं या टाइम्स के कार्यालय में फोन कर सूचना दें सकते है। आपका नाम भी उजागर नहीं किया जाएगा तथा पहचान भी गुप्त रखी जाएगी। बता देवें स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष ने भी चेन बेचने कोई आए तो उस पर नजर रखने की बात कही है। घटना आज दोपहर एक बजे सरला देवी दुगड़ सब्जी लेकर लौट रही थी तभी उनके घर के सामने ही वारदात हुई।