July 14, 2025
WhatsApp Image 2020-08-25 at 19.52.36

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 अगस्त 2020। सोमवार रात गांव रिड़ी में सेवानिवृत फौजी पति ने सड़क पर अपनी पत्नी को पीटा जिसमें पुलिस ने शांति भंग के आरोप में पति को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में गश्त के दौरान फोन पर सूचना मिली की रिड़ी में पति पत्नी झगड़ रहे है जिससे काफी भीड़ जमा हो गयी है। हैडकांस्टेबल सुरेश कुमार मय गश्ती टीम गांव पहुंचे और मुख्य सडक पर ही विवाद होते देखा और समझाईश का प्रयास किया। परन्तु पति नहीं माना और पुलिस ने अपनी पत्नी के साथ विवाद कर रहे झुंझुनू के गांव झारोड़ा निवासी सेवानिवृत फौजी संदीप को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को मंगलवार को उपखण्ड अधिकारी के सामने पेश किया गया। जहां से उसे बीकानेर जेल भेज दिया गया। वहीं दूसरी और युवक संदीप की पत्नी पूनम गांव रिड़ी में एएनएम के रूप में कार्यरत है और मंगलवार को श्रीडूंगरगढ़ थाने पहुंच कर आरोपी पति के खिलाफ लाठी और फावडे से मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है।