October 6, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 अगस्त 2020। गणेश चतुर्थी से तीन दिवसीय गणेशोत्सव का आयोजन श्रीगणपति मित्र मंडल आड़सर बास ने उत्साह व उल्लास के साथ किया। इस बार मंडल ने पांडाल नहीं सजा कर घर में ही गणेश स्थापना कर तीन दिन पूजन कर आज हवन से पूर्णाहुति सम्पन्न करने के दौरान अचानक पूरा मौहल्ला जयकारों से गूंज उठा। हवन की अग्नि में भक्तों ने गणेशजी के दर्शन किए और गणपति बाप्पा मोरया के जयकारै लगाएं। मंडल के सदस्य कमल करवा, मनोज गुसाईं, मनीराम दर्जी, रामलाल सिद्ध, मांगीलाल राठी, राजकुमार राठी, गज्जू सोनी, नंदकिशोर राठी, शिवरतन करवा, चांद रतन करवा, गोवर्धन धरू, महिश लोहिया, जगदीश लोहिया, अशोक सोनी, रामकिशन दर्जी ने हवन में आहुतियां दी। मनोज गुसाईं ने बताया कि प्रति वर्ष मंडल आयोजन धूमधाम से गली में पांडाल सजा कर, झांकियों की सजावट, भजन कितर्न के आयोजनों के साथ सम्पन्न करवाया जाता है परन्तु इस बार कोरोना के कारण गोवर्धन धरू के मकान में गणेश स्थापना की गई। गुसाईं ने बताया कि तीन दिवसीय कार्यक्रम का आज समापन किया गया जिससे गणेश पूजन का नियम भंग नहीं हो और आज हवन में दर्शन से उपस्थित गणेश भक्तों का उत्साह दुगुना हो गया और ऐसा प्रतीत हुआ की साक्षात भगवान गणेश ने भक्तों को दर्शन दिए है। मोहल्ले वासियों में जबरदस्त उत्साह का संचार हुआ और घर घर प्रसाद बांटा गया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पूर्णाहुति के साथ ही पूरा मोहल्ला गणपति बप्पा मोरया से गूंज उठा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पांडाल सजा कर नहीं इस बार घर में ही गणेश उत्सव मनाया श्रीगणपति मित्र मंडल आडसर बास ने।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। हवन कुंड की अग्नि में भक्तों ने गणेश दर्शन किए। ये दुर्लभ फ़ोटो मनोज गुसाईं ने टाइम्स को उपलब्ध करवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!