श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 जून 2021। श्रीडूंगरगढ़ थाने के एसआई लालबहादुर मीणा ने एक शातिर पिकअप चोर को पकड़ा है व उससे पूछताछ जारी है जिसमे कई खुलासे होने की संभावना है। आरोपी सुरेश यादव सीकर के नीमकाथाना का निवासी है जो काफी समय से फरार चल रहा था। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने इसे गिरफ्त में लेने में सफलता हासिल की है। मामला गांव ठुकरियासर से 2018 में चोरी हुई पिकअप का है तथा उस पिकअप को पुलिस ने बरामद कर दशरथ सिंह को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया था व दूसरा आरोपी आज गिरफ्तार कर लिया गया है। एसआई लालबहादुर मीणा ने बताया कि आरोपी से कड़ी पूछताछ की जा रही है तथा अन्य कई मामलों में खुलासे भी हो सकते है।