श्रीडूंगरगढ़ में बुधवार को 4 स्थानों पर कौनसी वैक्सीन लगेगी.? 18 प्लस करें इंतजार, जांच शिविर होगा यहां, पॉजिटिव आए इन गांवो से, पढ़ें पूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 जून 2021। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में 18 प्लस का स्लॉट आज भी नहीं खुलेगा और युवाओं को वैक्सीन के लिए अभी इंतजार करना होगा। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में बुधवार को 4 स्थानों पर वैक्सीन लगेगी जिनमें श्रीडूंगरगढ़ के कालूबास स्थित यूपीएचसी में कोवैक्सिन तथा श्रीडूंगरगढ़ सीएचसी, गांव सोनियासर मिठिया व अमृतवासी घाबरिया में कोविशिल्ड वैक्सीन लगाई जाएगी। जांच शिविर का आयोजन कल मोमासर, तोलियासर, उदरासर में होगा। बता देवें आज जिले में 1364 कोरोना सैम्पल में कुल 75 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए है जिनमे 2 श्रीडूंगरगढ़ से है। एक कस्बे से महिला पॉजिटिव तथा एक गांव दुलचासर में पुरुष पॉजिटिव रिपोर्ट हुआ है। कम होते आंकडों के बीच कल से क्षेत्र में बाजार भी खुल सकेंगे परन्तु प्रशासन ने मास्क व दूरी का ख्याल रखते हुए 11 बजे दुकानें बंद करने के निर्देश दिए है।