October 12, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 जून 2021। खेती व किसानी के लिए खास खबर आई है और इफको ने नैनो यूरिया की सौगात किसानों को दी है। ये 500 एमएल लिक्विड 1 बोरी यूरिया का काम करेगा। रामनिवास नैण और इफको के बीकानेर प्रबंधक विजय सिंह लाम्बा ने जानकारी देते हुए बताया कि खरीफ की फसल बुवाई का समय चल रहा है और ऐसे में ये नया तरल किसानों के लिए वरदान साबित होगा। हालांकि अभी यह बाजार में नहीं आया है परन्तु जून में ही ये बाजारों में उपलब्ध हो सकेगा। अब किसान एक बोरी के स्थान पर एक 500 एमएल की बोतल में यूरिया घर ला सकेंगे। नैण ने बताया कि कम्पनी के वैज्ञानिकों ने कम्पनी की 50वीं वर्षगांठ पर आमसभा का आयोजन किया और इसी सभा में दुनिया का पहला नैनो यूरिया लॉन्च किया गया। कम्पनी के विशेषज्ञों ने बताया कि इससे ना केवल फसलों की पैदावार बढ़ेगी बल्कि किसानों की आमदनी में भी इजाफा होगा। वैज्ञानिकों ने बताया इसे स्वदेशी तकनीक से तैयार किया गया है और इससे फसलों में पोषक तत्वों में भी सुधार होगा व भूमि की गुणवत्ता पर भी अच्छा प्रभाव पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!