April 26, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 फरवरी 2023। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के बाजार में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब श्रीडूंगरगढ़ पुलिस बाम्बे मॉल स्थित एक कैफे रेस्टोरेंट में पहुंची। पुलिस ने यहां बने केबिनों की तलाशी ली तो वहां एक युवक व युवती आपत्ति जनक स्थिति में मिले। पुलिस दोनो जनों को लेकर श्रीडूंगरगढ़ थाने पहुंची एवं वहां से दोनों के परिजनों को बुला कर सुपुर्द किया गया। श्रीडूंगरगढ़ थाने के एसआई बलवीरसिंह ने बताया कि शनिवार को एक नाबालिग युवती की मां की परिवाद पर नाबालिग बालिका के गलत फोटो खींचने एवं फोटो वायरल करने का मामला दर्ज हुआ था। मामले की जांच की गई तो पता चला की बॉम्बे मॉल में प्रथम तल्ले पर स्थित एक कैफे में बने हुए केबिन में युवक ने बालिका के फोटो खींची थी। मौका मुआयना करने सोमवार को पुलिस कैफे पहुंची तो वहां बने केबिनों में युवक युवतियां भी मिले। जिन्हें निकाला गया तो वे आपत्तिजनक स्थिति में मिले। इन जोड़ों को थाने लाकर समझाईश की गई एवं परिजनों को बुला कर सुपुर्द कर दिया गया है।

अलग से चार्ज, एकांत करवाते हुए मुहैया, कब होगी कार्रवाई।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बडे शहरों की तर्ज पर श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में भी अनेक जगहों पर खुले हुए रेस्टोरेंटों में बढ़ता केबिन कल्चर इन दिनों क्षेत्र की युवतियों के लिए महंगा साबित हो रहा है। आधुनिकता के नाम पर बहकते कदमों के चलने की दिशा आजकल इन केबिनों की ओर ही निर्धारित हो गई है एवं छोटी छोटी स्कूली बच्चियां भी इन केबिनों में पहुंच कर असुरक्षित हो रही है। रेस्टोरेंट एवं कैफे संचालकों द्वारा अधिक कमाई के चक्कर में इन केबिनों का अलग से किराया वसूल किया जा रहा है। इस किराए के एवज में निर्धारित समय के लिए इन केबिनों में एकांत दे दिया जाता है। ऐसे में आवश्यकता है कि प्रशासन सक्रिय हो एवं अपराधों का अड्डा बन रहे इन केबिनों वाले रेस्टोरेंटों पर कार्रवाई करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!