June 24, 2025
IMG-20250518-WA0050

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 मई 2025। शनिवार रात नगरपालिका कार्मिकों ने मुख्य बाजार में दुकानों के मुहाने नालों की सफाई का कार्य किया। कार्मिकों ने नालियों के ढक्कन वापस नहीं लगाए और ना ही कचरा उठाया। सुबह जब व्यापारी दुकानें खोलने पहुंचे तो खूब परेशान हुए। व्यापारियों ने कहा कि रात को सफाई करना सकारात्मक पहल है परंतु कचरा नहीं उठाने से सारा गुड़ गोबर हो गया। यहां सुबह दुकानें ही नहीं खोल पाए और जब पालिका कार्मिकों से संपर्क किया तो उन्होंने रविवार होने की बात कही। ऐसे में व्यापारियों ने नाराजगी भी जताई। पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा ने व्यापारियों को एक घण्टे में सफाई करवा देने का आश्वासन दिया। कुछ दुकानदारों ने 500 रुपए भुगतान कर अपनी दुकान के आगे सफाई करवाई जिससे वे दुकान खोल सकें और अपनी दुकान का कार्य प्रारंभ कर सकें। बता देवें रात को सफाई होने से मुख्य बाजार में सुबह एक स्वच्छ शुरुआत हो सकती है जिसे व्यापारियों ने सराहा भी, परंतु कचरा नहीं उठाने व गंदगी दुकानों के आगे रहने से, नाले नहीं ढकने व सुबह रविवार होने से लोगों को खासी परेशानी हुई।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। व्यापारियों ने 500 रुपये भुगतान कर अपनी दुकानों के आगे निजी रूप से पालिका द्वारा बिखेरी गयी गंदगी साफ करवाई।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मुख्य बाजार की मुख्य गली में फैली गंदगी से परेशान हुए व्यापारी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रविवार होने से खासे परेशान हुए लोग, दुकानों के मुहाने गंदगी से दुकानें खोलने में हुई परेशानी।