May 8, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 जनवरी 2022। तहसील के सूखे गांवों की सूची में शामिल गांव बीरमसर में लंबे समय से पेयजल किल्लत व्याप्त थी एवं ग्रामीणों ने दो दिन पहले विधायक गिरधारीलाल महिया से मुलाकात कर पेयजल किल्लत दूर करने की गुहार लगाई थी। इस पर विधायक महिया ने गांव में विधायक निधि से ट्यूबवेल का निर्माण करवाने की घोषणा भी कर दी थी। सामान्यतया देखा जाता है कि विधायक या सासंद निधि से होने वाली घोषणाओं को मूर्त रूप लेने में महिनों से लेकर सालों का समय लग जाता है लेकिन गांव के सरपंच की सक्रियता एवं विधायक महिया के प्रयासों से इस घोषणा के दो दिनों बाद ही मंगलवार को गांव में नलकूप के निर्माण के लिए गांव में मशीनरी पहुंच गई और निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया। नलकूप निर्माण शुरू होने पर सरपंच प्रतिनिधि बेगराज लुखा, रेवंतराम डोटासरा, तोलुराम जोशी, चोखाराम डोटासरा, धर्मपाल बांगड़वा, मांगीलाल डोटासरा, रामप्रसाद शर्मा, हरिराम डोटासरा, भंवरलाल नाई, नंदलाल डोटासरा, हरलाल खोड, रामचंद्र डोटासरा, भंवरलाल हरड़ू, कोडाराम डोटासरा, रामचंद्र धतरवाल, सुरजाराम डोटासरा, धर्माराम कूकणां, भैराराम कूकणां, आसुराम मेघवाल, खींयाराम गवारीया, सहीराम मेघवाल, ईशरराम ढुकिया, भेराराम मेघवाल, मांगीलाल मेघवाल, बीरबल मेघवाल, रामलाल सांसी, रेवंतराम मेघवाल, खींयाराम मेघवाल, कुंभाराम नाई, पीराराम मेघवाल, सोहनराम डोटासरा, जेठाराम डोटासरा आदि ग्रामीणों ने विधायक का आभार जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!