श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 अगस्त 2020। जयपुर पब्लिक स्कूल में निदेशक कुभांराम घिंटाला के नेतृत्व में पौधारोपण कर हरियाली के उद्देश्य के साथ गणेश चतुर्थी मनाई गई। घिंटाला ने कोरोना काल में नागरिकों से प्रकृति से जुड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय का सर्वोत्तम सदुपयोग पर्यावरण को शुद्ध करने में किया जा सकता है। वहीं “आपणों गाँव गाँव रा धोरा” ग्रुप ने अन्नपूर्णा धोरा मंदिर में पौधारोपण कर गणेश चतुर्थी मनाई। ग्रुप के सांवरमल सोनी ने कहा कि अगर प्रत्येक भारतीय एक पेड़ लगाने व उसका संरक्षण कर बड़ा करें तो देश प्रदुषण मुक्त होकर मानसून भी अधिक वर्षा वाला आ सकेगा।यहां पौधारोपण में भारती निकेतन स्कूल का सहयोग रहा। मौके पर बजरंग सारस्वा, जमन, भगवती प्रसाद स्वामी, अरविंद पुरोहित, देवा गिरी, हड़मान गवारिया, किशोर खांतड़िया ने श्रमदान किया।
वहीं सिलावट समाज के युवाओं ने आज कब्रिस्तान को साफ करने का बीड़ा उठाया। यहां फावड़े, कस्सी लेकर सफाई में जुटें युवाओं ने सुबह तीन घंटे श्रमदान किया। समाज के करीब दो दर्जन युवाओं ने साफसफाई की जिम्मेदारी लेते हुए यहां पौधारोपण भी किया। युवाओं ने पौधों के संरक्षण का प्रण भी लिया।