श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 अगस्त 2020। श्रीडूंगरगढ़ में बढ़ता कोरोना अब जानलेवा बन रहा है। कस्बे में कोरोना संक्रमण से आज दूसरी मौत हो गयी है। तहसील के गांव रिड़ी निवासी के 45 वर्षीय रज्जाक सांस की तकलीफ के चलते पीबीएम में भर्ती हुआ था जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। उसकी मृत्यु के बाद अभी जारी रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट हुआ है। विदित रहे कि इस से पहले कस्बे में एक 86 वर्षीय बुजुर्ग की मौत भी कोरोना से हो गयी थी