श्रीडूंगरगढ़ बाजार में हादसा, गनीमत रही के बाजार बंद है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 अगस्त 2020। आज सुबह कस्बे के मुख्य बाजार में बिजली का एक तार टूट कर गिरने से बाजार बंद के कारण कोई बड़ा हादसा होने से टल गया। आज जिलाकलेक्टर के निर्देशों के अनुसार कस्बे का बाजार पूर्णतया बंद है और आज ये किसी शुभ समाचार से अधिक ही साबित हुआ है। रविवार को सुबह अमीर पट्टी के पास सिगलीगर वाली गली में अचानक बिजली का तार टूट कर गिर गया। तार के चपेट में आने से वहां खड़ी बाइक भी सड़क पर गिर गई गनीमत ये रही कि बाइक पर कोई सवार नहीं था और सामान्य दिनों में यहां भीड़भाड़ रहती है वो भी बाजार बंद के कारण नहीं थी। वहीं प्रत्यक्षदर्शी देवकिशन स्वामी ने बताया कि तार से चिनंगारियां निकल रही थी और उन्होंने तुरंत विभाग को सूचना देकर बिजली सप्लाई बंद करवाई। अब यहां गणेश चोक व राठी कटले की सप्लाई प्रभावित है जो विभाग के सिटी जेईएन मुकेश कुमार ने बताया कि लाइन को दुरस्त करवा कर करीब एक घंटे में बिजली सप्लाई शुरू कर दी जाएगी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। तार की चपेट में आने से खड़ी बाइक सड़क पर गिर पड़ी और गनीमत रही कोई सवार नहीं था बाइक पर।