April 24, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 22 जून 2019। विश्व में आज पर्यावरण जटिल समस्या बन कर उभर रहा है। वहीं पर्यावरण सुरक्षा के छोटे छोटे प्रयास भी समाज में बड़ी उम्मीद जगाते है। आज पर्यावरण के लिए सुखद समाचार बिग्गाबास रामसरा से आया है। यहाँ जाखड़ परिवार में राजस्थान पुलिस में कार्यरत मुखराम जाखड़ की प्रेरणा से उनके भतीजे हरभजन ने अपने विवाह में 61 पेड़ लगा कर समाज में एक नई पहल की। ओर युवाओं को सकारात्मक संदेश दिया। शादियों में आजकल जहां फिजूल खर्ची नज़र आती है वहीं आज हड़मानाराम जाखड़ ने अपने पोते हरभजन का विवाह बिना किसी दिखावे के करना स्वीकार किया। जाखड़ परिवार ने एक अतुलनीय उदाहरण प्रस्तुत करते हुए मिसाल कायम की। हरभजन ने युवा पीढ़ी के लिए एक स्वस्थ परम्परा का आरंभ करते हुए पर्यावरण रक्षा का वचन लिया।आज का युवा विवाह में हज़ारों रुपये के पटाखों के धुएं से विवाह को यादगार बनाने का प्रयास करते है। और जाने अनजाने पर्यावरण को नुकसान पहुंचा देते है। यह विवाह फिजूलखर्च से दूर ओर बिना पटाखों के किया ओर वायु को जहरीला होने से बचाया। इस पर्यावरण संरक्षण कार्य की बिग्गाबास रामसरा में ही नहीं पूरे उपखंड में प्रसंशा हो रही है। जिसे पता चल रहा है वही हड़मानाराम को बधाइयां देने पहुंच रहा है। पर्यावरण प्रेमी इसे शुभ परम्परा बताते हुए युवाओं से ऐसी पहल करने का आग्रह कर रहे है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बिग्गाबास रामसरा में दूल्हे सहित पूरे परिवार ने पेड़ लगाएं।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जाखड़ परिवार ने इन पौधों के पेड़ बनने तक पानी देने का संकल्प लिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!