श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। 22 जून 2019। सुरजनसर के ग्रामसेवक रामसिंह मीना के खिलाफ नरेगा की सारी लेबर ने एकजुट होकर एसडीएम को शिकायत दर्ज करवाई है। मजदूरों का आरोप है कि ग्रामसेवक रोज नए नियम निकाल कर हमारी हाज़री काट रहे है और पैसे लेने के रास्ते निकाल रहा है। मजदूरों ने कहा की ग्रामसेवक महिलाओं व बुजुर्गों सहित सब मजदूरों को अपशब्द बोलते है। जब मजदूरों ने इसका वीडियो बनाया तो सहायक ग्रामसेवक ने फोन छीन कर उसे फोन से हटा दिया। मेट ने बीच बचाव किया तो मस्टरोल फेंक कर जाने लगा और मेट की व मजदूरों की 2 दिन की हाजिरी काट ली। ग्रामसेवक के बुरे बर्ताव का वीडियो ग्रामीणों ने बना रखा है। सभी मजदुरों ने हस्ताक्षर कर कार्यवाही की मांग करते हुए उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया।
Leave a Reply