April 29, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 अगस्त 2021। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में राजस्थान कुम्हार कुमावत महासभा की ओर से बासनीवाल भवन परिसर में आज पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष रमेशचंद प्रजापत ने पर्यावरण का महत्व बताया। महासभा के सदस्यों ने 50 पौधे लगाएं और इनके संरक्षण के साथ ही पौधारोपण कार्यक्रम आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। इस दौरान समाज के नंदकिशोर बासनीवाल, एडवोकेट सत्यनारायण प्रजापत, रमेश प्रजापत, हरिप्रसाद बासनीवाल, नेमीचंद प्रजापत, अशोक भार्गव, मूलचन्द स्वामी, रामचंद्र छापोला, शिव प्रजापत, धर्मसिंह राजपूत, दिलीप नाई, नटवर सिंह, प्रेम तावनिया, आशीष कुमार, मुकेश सिंह सहित अनेक नागरिक उपस्थित रहे।

श्मशान भूमि में 111 पौधे लगाएं।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पर्यावरण के प्रति जागरूकता सभी समाजों का हिस्सा बन रही है और नागरिक बढ़ चढ़ कर इसमे भाग ले रहे है। सभी समाज आगे आकर पौधारोपण करने में व पौधों के पालन पोषण के लिए संकल्प ले रहें है। आज क्षेत्र के गांव दुसाराना बड़ा में नायकों और मेघवालों के श्मशान में पौधारोपण किया गया। इस दौरान व्याख्याता रामुराम नायक, पूनमचंद नायक, जलदाय विभाग कर्मचारी सादुलाराम मेघवाल, सहित वार्ड पंच राजेंद्र सांसी, मंगतुराम नायक, शीशराम नायक, भरताराम मेघवाल, कानाराम नायक, काशीराम सहित अनेक वार्डवासी उपस्थित रहें। सभी ने श्रमदान करते हुए 111 पौधे लगाएं। बता देवें गत वर्ष भी व्याख्याता रामुराम नायक ने अपने माता पिता की स्मृति में गांव में 151 पौधे लगाए थे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव दुसारणा बड़ा में श्मशान भूमि में किया पौधरोपण।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कस्बे में राजस्थान कुम्हार कुमावत महासभा के सदस्यों ने पौधरोपण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!