श्रीडूंगरगढ टाइम्स 15 जुलाई 2020। राज्य सरकार द्वारा घोषित नरेगा वृक्षारोपण वार्षिकोत्सव आज पूरे उपखंड क्षेत्र की सभी 53 ग्राम पंचायतों में मनाया गया। कार्यक्रम के अन्तर्गत सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत भवन परिसर, श्मशान भूमि, स्कूल परिसर, जोहड़ के किनारे पौधारोपण किए गए। सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच व वार्ड पंचों ने इस में भाग लिया व पंचायत समिति विकास अधिकारी सुनील कुमार छाबड़ा व सहायक अभियंता महिश चंद्र वर्मा ने कई ग्राम पंचायतों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया। छबड़ा ने ग्रामीणों को पर्यावरण को स्वच्छ व व्यक्ति को स्वस्थ रहने के लिए वृक्षों का महत्व समझाया। श्रीडूंगरगढ पंचायत समिति परिसर में भी वृक्षारोपण किया गया जिसमें सहायक कनिष्ठ अभियंता शिव लाल विश्नोई, अजीतसिंह भाटी, सुभाष पूनिया, पूनमचंद स्वामी, सहायक विकास अधिकारी गण, समस्त पंचायत समिति के स्टाफ ने पौधारोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया।
अधिकारी जी इस ओर भी ध्यान देवें।
श्रीडूंगरगढ टाइम्स। नरेगा में प्रत्येक वर्ष नरेगा वृक्षारोपण कार्यक्रम मनाया जाता है परन्तु पौधों को लगाने से पर्यावरण के प्रति हमारी जिम्मेदारी पूर्ण नहीं होती। ग्रामीणों ने इस संबंध में कहा कि प्रतिवर्ष ये दिन मनाया जाता है पर इनमें से 30 प्रतिशत पौधे भी पनप नहीं पाते है। क्योंकि आज उनके साथ फोटो खिचवाने के बाद उनकी सारसंभाल ही नहीं कि जाती है। ग्रामीणों ने कहा कि विकास अधिकारी व पंचायत समिति के अन्य अधिकारियों को इन पौधों को पानी देने व बड़े होने तक इनकी सारसंभाल भी किसी को सौंपनी चाहिए। सरपंचगण या वार्ड पंच भी इस पर ध्यान दे सकते है जिससे वे अपनी ग्राम पंचायत को नरेगा के तहत हरा भरा कर सकेंगे।