श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 15 जुलाई 2020। श्रीडूंगरगढ़ राजकीय चिकित्सालय में हफ्ते में दो दिन कोरोना की जांच की जाएगी। डॉ एस. के. बिहाणी ने जानकारी देतें हुए बताया कि प्रत्येक सोमवार व शुक्रवार को एक्स-रे रूम गेट के पास प्रातः 8 बजे से 12 बजे तक कोरोना सेंपल लिए जाएंगे। बिहाणी ने कहा कि बाहर से आए लोग व किसी संक्रिमत के संपर्क में आए हुए नागरिक अपनी जांच अवश्य करवाएं। जांच के लिए मरीज अस्पताल में नहीं आकर सीधे पीछे वाली गली से एक्स-रे गेट के पास आए और कोरोना बूथ के पर अपना सेम्पल देकर जा सकेंगे।