नगरपालिका में राजनीतिक नियुक्ति, 4 जनों को मिला कांग्रेस के प्रति निष्ठा का पुरस्कार

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 15 जुलाई 2020। नगरपालिका में राजनीतिक नियुक्ति करते हुए राज्य सरकार ने कस्बे के चार निष्ठावान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को पार्षद पद का पुरस्कार दिया है और आज चारों ने पद की शपथ नगरपालिका सभागार में ली। चारों पार्षद श्रीमती रचना पुरोहित, मनोज सुथार, अयूब तंवर, कालूराम वाल्मीकि को शपथ उपखंड मजिस्ट्रेट राकेश कुमार न्योल ने दिलवाई। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक व कांग्रेस प्रदेश महासचिव मंगलाराम गोदारा नवनियुक्त पार्षदों से अपने दायित्व निष्ठा व ईमानदारी से निभाने की बात कही। नेता प्रतिपक्ष राधेश्याम सारस्वत ने कहा कि नवनियुक्त पार्षद किसी एक वार्ड का नहीं वरन पूरे कस्बे के प्रतिनिधित्व करते है। तहसीलदार मनीराम खींचड़, अधिशाषी अधिकारी भवानी शंकर पर कार्यक्रम में मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस कमेटी के विजयराज सेवग ने किया। शिव भार्गव, जसुसिंह राजपूत, मूलचंद स्वामी, सुरेंद्र महावर, शिव प्रसाद नाई, विमल भाटी, प्रदीप पुरोहित, नानूराम मेघवाल, रामकिशन गावरिया, राजेश मंडा, संजय करनाणी, छोटू लाल उपस्थित रहे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। उपखंड मजिस्ट्रेट राकेश कुमार न्योल ने चारों पार्षदों को शपथ दिलवाई।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस प्रदेश महासचिव मंगलाराम गोदारा ने नवनियुक्त पार्षदों को बधाई दी।