बाइक पर आकर शादी में युवकों ने की गोलीबारी





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 दिसम्बर 2019। बीकानेर में शादी के माहौल में दो युवक बाइक पर आए और अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। परिवार जन इस हरकत से सकपका गए। सदर थाना क्षेत्र के भुट्टों के बास में हो रही शादी प्रोग्राम में घटना घटित हुई। जिसमें नजमल हुसैन पुत्र (38) मुमताज खां ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि विक्की खां और हैदर दोनों शराब के नशे में मोटरसाइकिल पर शादी के प्रोग्राम में आ गए और वहां पिस्टल निकालकर अंधाधुध फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग होते ही समारोह में भगदड़ मच गई। इस मामले पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई।