श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 31 मार्च 2023। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में आज वृक्षारोपण को बढावा देने व प्रकृति संरक्षण करने के लिए आराध्या वृक्षारोपण संस्थान का उद्घाटन स्वामी विमर्शानंदजी महाराज ने किया है। वहीं कालूबास से 4 अप्रैल को सालासर पैदल यात्री संघ के रवाना होने की खबर आई और गांव बाडेला में जरूरतमंदों को रक्त की जरूरत को पूरा करने के लिए स्व नेताराम ज्याणी की स्मृति में उनके परिवार द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। आगे खबरें पढें विस्तार से-
बाडेला में होगा रक्तदान शिविर का आयोजन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव बाडेला में स्व नेताराम ज्याणी की स्मृति में उनके परिवार द्वारा तथा बीकाणा ब्लड सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 4 अप्रैल को रक्तदान शिविर का अयोजन किया जाएगा। आयोजन दोपहर 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा तथा अनेक जनप्रतिनिधि शिविर का अवलोकन करने पहुंचेगे। शिविर में विशिष्ट अतिथि के रूप में रक्तदाताओं के लिए प्रेरक युवा दिनेश भदौरिया शामिल होंगे। ध्यान रहें भदौरिया स्वयं 135 बार रक्तदान कर चुके है व युवाओं को किसी मानव जीवन को बचाने के लिए रक्तदान की प्रेरणा देते है। आयोजकों ने बताया कि गांव के श्री बालाजी स्कूल में आयोजित होने वाले इस शिविर में बाडेला ग्राम पंचायत सहित आस पास के गांवो से भी रक्तदाता युवा पहुंचेंगे।
आराध्या वृक्षारोपण संस्थान का उद्घाटन, स्वामीजी ने दी वृक्षारोपण की प्रेरणा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ में शिवबाड़ी मठ के मठाधीपति स्वामी विमर्शानंद जी महाराज ने आदीयोगी शिवालय वसुंधरा नगर में सहजन का पौधा लगाकर आराध्या वृक्षारोपण संस्थान का उद्घाटन किया। महाराज ने उपस्थित जनसमूह से जीवन में कम से कम दो वृक्ष लगाने व उन्हें पालने का संदेश दिया। इस दौरान मुकेश सेवग ने सुंदरकांड का गायन किया। संस्थान के अध्यक्ष कातंप्रकाश दर्जी एवं मंत्री संदीप जैन ने बताया कि संस्थान का मुख्य उद्देश्य सार्वजनिक स्थानों पर वृक्षारोपण कर प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने में अपना योगदान देने का रहेगा। इस दौरान पदमचंद, सुनिल जैन, विजय जैन, नरेन्द्र नाथ सिद्ध, बीरबलनाथ, मदन बाना, हरिराम बाना, महेश कुमार पिलानियां, चंद्रप्रकाश शर्मा, गोविंद ओझा, अशोक पुजारी, राज सर, रिछपालसिंह राठौड़, राकेश व्यास, रामनिवास धायल, दुर्गाप्रसाद पालीवाल, प्रमोद सारस्वत, विवेक उपाध्याय, धीरज माटोलिया, राकेश तोषावड़, सहित वसुंधरा नगर के नागरिक शामिल रहें।
सालासर रवाना होगा पैदल यात्री संघ
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सालासर पैदल यात्री संघ कालूबास से 2 अप्रैल की शाम 4 बजे सालासर से रवाना होगी। संघ के नारायण पारीक ने बताया कि इस बार संघ की 37वीं पैदल फेरी होगी तथा संघ सुंदरकांड का पाठ कर बाबा की विशेष ज्योत आरती के बाद गाजे बाजे से रवाना होगी। यात्रा बाना बीदासर डूंगर बालाजी सुजानगढ़ होते हुए 5 अप्रैल को सालासर धाम पहुंच पूरी होगी।