श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 फरवरी 2020। गांव सांवतसर के जागरूक युवा संतोष विश्नोई ने आज क्षेत्र के सबसे बड़े अधिकारी को रात 8 बजे अपने गांव में मृत पशुओं को फेंकने का स्थान नहीं होने व ढिले विद्युत तारों की समस्या से छुटकारा दिलाने की गुहार लगाई। एक तो रात को प्रशासनिक अधिकारियों को गांव में देख ग्रामीण समझ नहीं पाए कि क्या हो रहा है और ग्रामीणों की उम्मीद के उलट प्रशासन तुरंत ही समस्या समाधान के लिए सक्रिय हुआ, तो ग्रामीण आश्वस्त हुए की आज प्रशासन उनके गांव का दुख दर्द भी बांटने आये है। ये दृश्य किसी नाटक का नहीं बल्कि सांवतसर गांव के ग्राम पंचातय भवन का है। जहां आज उपखंड अधिकारी राकेश कुमार न्यौल की अध्यक्षता में गांव में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में विभिन विभागों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। ग्रामीण प्रशासन को अपने बीच देख खुश भी थे और अपनी सभी समस्याएं खुल कर बता रहे थे। ग्रामीणों ने मौके पर बिजली, पानी से संबंधित समस्याओं से उपखंड अधिकारी राकेश कुमार न्यौल को अवगत कराया। न्यौल ने कुछ समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करते हुए सम्बंधित विभागों को पाबंद किया। ग्रामीणों को राहत देते हुए न्यौल ने कहा कि सभी शिकायतों को सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज कर शीघ्र निस्तारण किया जाएं। चौपाल में कोरोना वायरस की जानकारी भी चिकित्सा विभाग द्वारा दी गयी।
देखें विडियो