पालिका सभागार में ली बैठक, वेतन समय पर, नौकरी हो पक्की, उठाई मांग, सुनाई समस्याएं।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 फरवरी 2023। मैं सफाई कर्मचारी के परिवार से आता हूं इसलिए सफाई कर्मचारियों की तकलीफ और समस्याओं को भली भांति जानता हूं। राज्य सरकार की मंशा है कि इस वर्ग के हित में आर्थिक ही नहीं शैक्षिक व सामाजिक उन्नति के कार्य प्राथमिकता से हो। ये बात सफाई आयोग के सदस्य ओमप्रकाश लोहिया ने नगरपालिका सभागार में आयोजित बैठक में कही। लोहिया ने कहा कि पूरे प्रदेश में जल्द ही सफाई कर्मियों की नई भर्ती होगी जिसमें विशेषकर वाल्मिकी समाज और ठेका पर काम करने वाले सफाई कर्मियों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने बच्चों को महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में पढ़ाकर उन्हें आधुनिक शिक्षा से जोड़ने का आह्वान सफाई कर्मियों से किया। इस दौरान वेतन भुगतान संबंधी, सेवानिवृत्त हुए कार्मिकों के भुगतान में हो रहें विलंब संबंधी प्रकरणों को तुरंत निस्तारण करने के निर्देश पालिका प्रशासन को दिए। बैठक में सफाई कर्मियों ने बीहड़ भूमि में बसी बस्तियों का नियमन करने की मांग उठाई, ठेकाकर्मियों की नौकरी पक्की करने की मांगे भी उठाई। पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा ने सफाईकर्मियों की समस्याओं का तत्परता से निस्तारण करवाने के प्रयास निरंतर करने की बात कही। कांग्रेसी नेता विमल भाटी ने लॉटरी सिस्टम से सफाईकर्मियों की भर्ती नहीं करने व इसके लिए सर्वें कर रिपोर्ट के आधार पर भर्ती करने की बात कही। इस दौरान मंच पर ईओ प्रदीप मीणा, वाल्मीकि समाज के वरिष्ठ नागरिक मंगतुराम वाल्मीकि, कांग्रेसी के भगवानाराम गोदारा, मुन्नीराम सिद्ध व आयोग अध्यक्ष के साथ आए कामराज गोदारा व माणक गुजराती उपस्थित रहें। वक्ताओं ने वाल्मीकि समाज को शिक्षा से जुड़ने व पढें लिख बच्चों को नौकरी से जोड़ने की बात कही। सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया व मंच संचालन एडवोकेट पुखराज तेजी ने किया। इस दौरान भाजपा व कांग्रेस के अनेक पार्षद शामिल हुए तथा पक्के 82 सफाईकर्मियों के साथ ठेका प्रणाली के सफाईकर्मी बड़ी संख्या में उपस्थित रहें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मानमल शर्मा ने ओमप्रकाश लोहिया का किया स्वागत।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ये रहें मंच पर उपस्थित।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सफाई आयोग के सदस्य ओमप्रकाश लोहिया ने ली बैठक, बताई सरकार की मंशा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। दोनों बड़ी पार्टियों के पार्षद मौजूद रहे।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बड़ी संख्या में सफाई कर्मी महिलाओं व पुरुषों ने भाग लिया।