श्रीडूंगरगढ़ ड्रेनेज में दो कार्मिकों के बेहोश होने के मामले में बिना सेफ्टी किट के ड्रेनेज में काम करने का विरोध, देखें पूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 जून 2021। कस्बे में गत 14 जून को गौरव पथ पर ड्रेनेज में दो पालिककर्मियों के बेहोश होने के मामले में विरोध जताते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता संगठन ने उपखंड अधिकारी को तथा राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी मजदूर यूनियन ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिए है। आरटीआई जागरूकता संगठन के जिलाध्यक्ष ललितसिंह ओड ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट व मानवाधिकार आयोग के निर्देशों के बावजूद सफाई कर्मियों को बिना सेफ्टी किट के चैम्बर में उतारा गया जिसके लिए उत्तरदाई पालिका के अधिशासी अधिकारी, निरीक्षक, ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाए। ओड के साथ ज्ञापन देने संगठन के तहसील अध्यक्ष कन्हैयालाल गोदारा, कोजाराम रेगर, श्रवण सिंह, इंदर सिंह, पुण्दलसर, संतोष विनायकिया, विमल शर्मा, ओमप्रकाश ओड, दीपू भार्गव, कर्णवीर भार्गव, सांवरमल प्रजापत,  सांवरमल सोनी उपस्थित रहें। वहीं राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट गुड्डू संजय वाल्मीकि ने कहा कि कार्मिकों को गंदे सीवर में उतारने के लिए अधिकारियों व आउटसोर्स एजेंसी प्रबंधक पर कार्रवाई की जाए व कार्मिकों को आर्थिक सहायता दी जाए। वाल्मीकि के साथ सुभाष जावा सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कार्मिकों के बेहोश होने के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता संगठन के सदस्यों ने उपखंड कार्यालय पहुंच कर विरोध ज्ञापन सौंपा।