श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 जून 2021। श्रीडूंगरगढ़ में तीन दिन से टीकाकरण बंद है और आज राहत की खबर आई है कि वैक्सीन के डोज आ गए है। आज शाम को स्लॉट खुलेगा व टीकाकरण कहाँ होगा ये अभी तय किया जा रहा है। बता देवें नागरिक पहली व दूसरी डोज का इंतजार कर रहें है। कस्बे में कोवैक्सिन की प्रथम डोज लगवा चुके कई नागरिक अपनी दूसरी डोज के इंतजार में है तथा वे वैक्सीन के लिए रोजाना पूछताछ कर रहें है। बड़ी संख्या में युवाओं सहित गांव, ढाणियों में बैठे नागरिक भी वैक्सीन लगवाने का इंतजार कर रहें है। बता देवें श्रीडूंगरगढ़ में रविवार को दो स्थानों पर टीकाकरण किया गया था और उसके बाद सोमवार, मंगलवार, बुधवार को टीकाकरण नहीं हुआ व आज क्षेत्र को वैक्सीन मिली है व शुक्रवार को टीकाकरण हो सकेगा। हालांकि कोरोना की रफ्तार पर लगाम लग गई है परन्तु तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए टीकाकरण के लिए सभी को गम्भीर होने की आवश्यकता है। आज जिले में मात्र 5 कोरोना संक्रमित रिपोर्ट हुए है। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में 20 से कम एक्टिव केस है और इनकी निगरानी विभाग द्वारा की जा रही है।


