श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 16 जुलाई 2021। श्रीडूंगरगढ़ में चेक बाउंस के चार साल पुराने मामले में स्थाई वारंटी को श्रीडूंगरगढ़ पुलिस के कांस्टेबल पुनीत और कमलेश सूरतगढ़ से गिरफ्तार कर ले आए है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि आरोपी रामकिशन पुत्र पूर्णसिंह निवासी सिरसा, हरियाणा को जवानों ने सूरतगढ़, गंगानगर से गिरफ्तार किया है। रामकिशन पर चेक बाउंस का मामला श्रीडूंगरगढ़ थाने में 2017 में दर्ज किया गया तथा फरार आरोपी के खिलाफ न्यायालय ने 29 अगस्त 2019 में स्थाई वारंटी घोषित किया गया। आरोपी को आज ही न्यायालय में पेश किया जाएगा।